अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

Updated Thu, 04 Jan 2024 12:49 AM IST

Farmer dies due to cold

ठंड से युवक की मौत पर विलाप करते परिवार वाले
– फोटो : संवाद

विस्तार


गांव मखदूमनगर निवासी 65 वर्षीय किरोरीलाल पुत्र भूप सिंह किसान थे। वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थे। 2 जनवरी को अपने खेत की मटर कासगंज के मोहनपुरा में बेचने के बाद देर रात गांव लौटे तो घर जाने के बजाय अपने पास मौजूद कंबल को ओढ़कर घेर में पशुओं के पास सो गए।

3 जनवरी की सुबह परिवार वाले घेर में पहुंचे, तो वह मृत मिले। उन्होंने ठंड से मौत होने की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व तीन पुत्रियों को रोता छोड़ गए हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *