
{“_id”:”694991b8e185a5d8d501db84″,”slug”:”farmer-dies-due-to-electric-shock-etawah-news-c-216-1-etw1005-135197-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जसवंतनगर। क्षेत्र के कुरसेना गांव में रविवार शाम सिंचाई के दौरान किसान की करंट लगने से मौत हो गई। गांव के सर्वेश कुमार सिंह (49) खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चला रहे थे। इसी दौरान अचानक स्टार्टर में उतरे करंट की चपेट में आकर सर्वेश बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कमल भाटी ने कहा कि वास्तविक कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।