Farmer dies due to Nilgai attack

मृतक प्रेम कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र के गांव हेतलपुर में 3 जनवरी शाम खेत पर सिंचाई करने जा रहे किसान को नीलगाय के झुंड ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

परिजनों के अनुसार 35 वर्षीय प्रेमकुमार शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा गेंहू की सिंचाई करने गए थे, तभी रास्ते में नील गाय का झुंड दौड़ता हुआ एक साथ निकला, जिसने प्रेमकुमार को रौंद दिया। वह जमीन पर गिर गया। एक नीलगाय का पैर उसकी गर्दन पर पड़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खेतों में कार्य कर रहे अन्य किसानों ने प्रेम के परिजनों को इसकी खबर दी।

परिजन उसे आनन फानन में कस्बा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना ग्राम लेखपाल व पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 4 जनवरी दोपहर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। तहसीलदार व लेखपाल ने गांव पहुंचकर घटना स्थल आदि का निरीक्षण किया। बताते है कि आठ जनवरी को उसकी मां त्रयोदशी होनी थी। मृतक चार भाइयों में चौथे नंबर का था। वह पत्नी, एक बेटी व एक बेटे को रोते बिलखते छोड़ गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *