{“_id”:”68a5b5365aa55566280186da”,”slug”:”farmer-dies-in-bull-attack-in-kasganj-2025-08-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सांड़ ने ली किसान की जान…फिर लहूलुहान लाश के पास बैठा रहा, देखकर सहम गए ग्रामीण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कासगंज में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। उनकी जान ले ली। जब अन्य किसान माैके पर पहुंचे तो देखकर सहम गए। सांड़ जान लेने के बाद शव की पास ही बैठा रहा।
किसान का फाइल फोटो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कासगंज के पटियाली के गांव जासमई में बुधवार की सुबह खेत की रखवाली कर रहे किसान पर सांड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। किसान को मौत के घाट उतारने के बाद सांड़ शव के पास ही बैठा रहा। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर एसडीएम और थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
गांव जासमई निवासी अनेकपाल सिंह (50) पुत्र गिरधारी सिंह बुधवार की सुबह खेत की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर गए थे। इस दौरान सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। किसान ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सांड़ लगातार हमला करता रहा। इससे अनेक पाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।