Farmer drank poison along with his family, was stressed due to debt, two including an innocent died

अस्पताल में भर्ती महिला
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में कर्ज में डूबे किसान ने मानसिक तनाव में आकर परिवार सहित कोल्ड्रिंक में जहर पी लिया। इससे मासूम बच्ची सहित किसान की मौत हो गई, जबकि विधवा भाभी की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक करीब तीन लाख रुपये का कर्ज था। सूदखोर लगातार दबाव बना रहा था। इस कारण किसान ने यह कदम उठा लिया।

Trending Videos

थाना क्षेत्र के गांव भदेई निवासी दयाशंकर (28) पुत्र बीरेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई स्व. उमाशंकर की पत्नी पूजा (30)  उसकी 13 माह की मासूम बच्ची शिवि को सोमवार की सुबह घर पर कोल्ड्रिंक में सल्फॉस मिलाकर पी ली। घटना के वक्त किसान की मां गांव में अपने दो अन्य नातियों के साथ गई हुईं थी। जब वापस आई, तो मासूम सहित तीनों को घर के आंगन में तड़पता देखा।

इस पर शोर मचाया, जिस पर पड़ोसी आ गए। उन्होंने निजी वाहन से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान सोमवार देर रात दयाशंकर व उसकी मासूम बच्ची शिवि की मौत हो गईं। वहीं, पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की मां सरोज देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस के रहने वाले उपेंद्र, जितेंद्र, रिंकू की वजह सेपुत्र ने यह कदम उठाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *