पति -पत्नी के बीच झगड़े में पत्नी ने गुस्से में कह दिया कि जा मर जा…इतने पर ही किसान नेता फंदा गले में डालकर झूल गए। परिजनों ने उन्हें जेएन मेडिकल में भर्ती कराया, जहां 5 अप्रैल को उपचार के दौरान किसान नेता की मौत हो गई। मरने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया है।

Trending Videos

घटना मंगलवार की है और मरने वाले कुलदीप (33) पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर चंदियाना के रहने वाले थे। वह भारतीय किसान यूनियन (अधिकार) के प्रदेश सचिव थे। मंगलवार को ही घटना से पहले उन्होंने फेसबुक पर अपनी पत्नी का वीडियो व एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था। हाथ से लिखे एक पर्चे में उन्होंने सीएम को संबोधित करते हुए पत्नी सहित पांच लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है और लिखा है कि ये लोग उसे धमकी दे रहे हैं, उसकी मौत के जिम्मेेदार हैं, इन्हें फांसी दी जाए।

माना जा रहा है कि जो वीडियो पोस्ट किया है, वह उन्होंने खुद ही बनाया है। इसमें उनकी पत्नी घर के आंगन में किसी से फोन पर बात करते हुए घूम रही है। वह कुछ कहता है, अचानक वह गुस्से में बोल पड़ती है कि जा मर जा। इसके बाद वह फिर से फोन पर बात करने लगती है और कहती है कि यह नहीं मरेगा, ढोंग कर रहा है, यह तो हमें मारेगा। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि भर्ती युवक की मौत हो गई है। इसके पीछे क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *