Farmer murdered by cutting with sharp weapon in Budaun

इसी जगह पर मिला था शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव बगुली नगर में 42 वर्षीय किसान मुलायम सिंह की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। मुलायम सिंह बुधवार रात अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान किसी ने उन पर हमला कर दिया और हत्यारे मौके से फरार हो गए। फसल की रखवाली करने गए ग्रामीणों ने उनका शव देखा तो उनके परिजनों को सूचना दी। 

गांव बगुली नगर निवासी मुलायम सिंह चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार रात कुछ लोग अपनी मक्का की फसल की रखवाली करने खेत पर गए थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण रामचंद्र के ट्यूबवेल के नजदीक खून पड़ा देखा था। वहां पर कुछ घसीटने के निशान भी थे। ग्रामीण खेत की ओर चले तो वहां मुलायम सिंह का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *