
रामपुरा (जालौन ) क्षेत्र के गांव सिद्वपुरा गांव में एक किसान हादसे का शिकार होते बच गया। किसान खेत की जुताई कर रहा था, इस दौरान ट्रैक्टर 11 केवी लाइन से टकरा गया। करंट लगने से ट्रैक्टर के चारों टायर जलकर नष्ट हो गए। किसान ने कूदकर अपनी जान बचाई
बाल-बाल बचा किसान:खेत पर जुताई करते समय 11 केवी लाइन से टकराया ट्रैक्टर का हुड, तीन टायर जले
रामपुरा क्षेत्र के गांव सिद्वपुरा गांव में एक किसान हादसे का शिकार होते बच गया। किसान खेत की जुताई कर रहा था, इस दौरान ट्रैक्टर 11 केवी लाइन से टकरा गया। करंट लगने से ट्रैक्टर के तीन टायर जलकर नष्ट हो गए। किसान ने कूदकर अपनी जान बचाई
रामपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले सिद्वपुरा गांव में यह हादसा हुआ। किसान रूप सिंह निवासी सिद्वपुरा अपने गांव निवासी बलवीर सिंह पुत्र पाल्जी के खेत में जुताई कर रहा था। जुताई के दौरान उसने ध्यान नहीं दिया और ट्रैक्टर का हुड खेत से निकल रहे 11 केवी के तारों से टकरा गया। ट्रैक्टर तारों से टकराया तो रूप सिंह ट्रैक्टर से कूद गया।
करंट इतना तेज था कि ट्रैक्टर के चारों टायर जल गए। रूप की किस्मत अच्छी थी कि बगल में कुछ लोग खड़े थे, उन्होंने देखकर चिल्लाया तो वह जान बचाकर कूद गया। किसान ने बताया की तार नीचे होने की कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन बिजली अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।