
स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाली महक पंथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक किसान की बेटी ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपने एक एकड़ खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती कर नई मिशाल पेश कर दी। उसने आसपास के किसानों को भी खेती में बदलाव लाने की सलाह दी है। उसने यूट्यूब से स्ट्रॉबेरी की खेती करने की तकनीक सीखी फिर परिजनों को इसके लिए राजी करते हुए ये अभिनव प्रयोग कर डाला।
उसका दावा है कि स्ट्रॉबेरी की फसल से उसे दो गुना मुनाफा हो रहा है। जनपद की मिट्टी में सिर्फ गेहूं, चना, मूंग, मसूर, मक्का, मूंगफली, सोयाबीन जैसी ही फैसलें होती हैं। उस मिट्टी में स्ट्रॉबेरी जैसी फसल उगाकर महक ने साबित कर दिया, कि अगर किसान कोशिश करे तो मिट्टी से सोना भी पैदा कर सकता है। ब्लॉक बार के कैलगुवां निवासी महक पंथ ने परास्नातक तक शिक्षा ग्रहण करने के दौरान मोबाइल पर यूट्यूब में स्ट्रॉबेरी की खेती करने की विधि देख रही थी तभी उसने सोंचा कि क्यों न वह अपने खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती का शुरुआत करें।