
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में कॉलोनी के बाहर सो रहे किसान की शनिवार रात डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार की रंजिश नहीं बताई जा रही है। किसान ने मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ एक माह पहले शिकायत की थी। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया घटना की खुलासे को टीम गठित की गई है।
हर पहलू की जांच की जा रही है। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीपुर निवासी कल्लू पाल (65) के तीन बेटे हैं। बेटे परिवार समेत गांव के अंदर बने घरों में रहते हैं। कल्लू पाल को गांव के बाहर आवास मिला था। वह आवासीय कॉलोनी में रहता था। वहीं, गुटखा पान मसाला की गुमटी का संचालन भी करता था।
परिवार के लोग रविवार सुबह कॉलोनी पहुंचे। कॉलोनी के बरामदे में कल्लू पाल का रक्तरंजित शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बेटे अच्छेलाल ने बताया पारिवारिक कोई दुश्मनी नहीं है। पिता के खेत पर जबरन पिछले माह मिट्टी खनन किया गया था। इसकी पिता ने एसडीएम बिंदकी से शिकायत की थी।