farmer taught a lesson to the bribe-taking supervisor and clerk of the irrigation department

रिश्वतखोर पर्यवेक्षक और मुंशी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार की दोपहर सिंचाई विभाग के पर्यवेक्षक बनवीर सिंह और मुंशी तारा सिंह को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मंगलवार को दोनों को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Trending Videos

गांव टीकरी, फतेहपुर सीकरी निवासी किसान विष्णु सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बारिश की वजह से नहर किनारे के खेत जलमग्न हो गए थे। किसानों ने खेतों का पानी नहर में डाल दिया था। सिंचाई विभाग ने एक महीने पहले नहर काटने का नोटिस जारी कर दिया। आरोप है कि पर्यवेक्षक बनवीर सिंह और मुंशी तारा सिंह नोटिस समाप्त कराने के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रहे थे। बाद में सात हजार रुपये तय हुए। 

किसान ने एंटी करप्शन में शिकायत की। जांच में मामला सही निकला। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में सोमवार दोपहर 2 बजे टीम ने सिंचाई पर्यवेक्षक मिढ़ाकुर निवासी बनवीर सिंह और शिवनगर, शाहगंज निवासी तारा सिंह काे सात हजार रुपये का लिफाफा पकड़ाया। तभी दोनों को पकड़ लिया। ब्यूरो

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *