अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Mon, 18 Nov 2024 05:34 PM IST

महेश चंद खेत पर काम करने के लिए गए थे। उन्हें किसी विषैला कीड़े ने काट लिया। कुछ ही देर में उनती तबीयत खराब होने लगी। उन्हें हाथरस एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंच गये। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।


loader

farmer working in the field was bitten by a poisonous insect

मृतक किसान महेश चंद
– फोटो : फाइल फोटो



विस्तार


मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना बर्द्धवारी में एक किसान को विषैला कीड़े काट लिया। इससे किसान की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। 

गांव दर्शना बर्द्धवारी निवासी समय कौशिक ने बताया है कि उसके पिता 55 वर्षीय महेश चंद रोजाना की तरह खेत पर काम करने के लिए गए थे। दोपहर को वह घर आ गए। उन्होंने घर पर पत्नी गीता देवी को बताया कि किसी विषैला कीड़े ने काट लिया है। 

कुछ ही देर में उनती तबीयत खराब होने लगी। तबीयत अधिक खराब होने पर परिजन उन्हें हाथरस एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंच गये। जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *