Farmers blocked the road due to not getting fertilizer

-करहल के मनौना असरोही मार्ग पर डीएपी की किल्लत को लेकर जाम लगाते किसान।

करहल। खेतों में खड़ी फसल के लिए खाद पाने को किसान रात दिन एक किए हुए हैं। पूरे दिन लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसान मजबूरी में कालाबाजारी में खाद खरीद रहे हैं। शनिवार को साधन सहकारी समिति मनौना असरोही के बाहर किसानों ने खाद नहीं मिल पाने के विरोध में जाम लगा दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में खाद का वितरण कराया।

किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में खड़ी आलू, गेहूं, लहसुन, सरसों की फसलों के लिए डीएपी खाद की जरूरत है। किसानों को समितियों पर डीएपी नहीं मिल पा रही है। डीएपी पाने के लिए सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहने के बाद शाम को खाद समाप्त हो जाने की बात कहकर लौटा दिया जाता है। समितियों पर खाद नहीं मिल पाने से किसान मजबूरी में अधिक दामों पर बाजार से डीएपी खरीद रहा है।

किसानों का कहना है कि समितियों पर कब खाद आती है और कब बंट जाती है यह किसानों को पता ही नहीं चल पाता है। समितियों के सचिव और अध्यक्ष अपने चहेतों को मनमाने तरीके से खाद का वितरण कर रहे हैं। अधिकांश किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है। शनिवार को साधन सहकारी समिति मनौना असरोही पर खाद पाने के लिए किसान सुबह से जमा हो गए। दोपहर तक खाद नहीं मिल पाने पर नाराज किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजकुमार यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने के बाद अपनी देखरेख में दोपहर बाद से समिति पर मौजूद किसानों का डीएपी का वितरण करवाया गया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र, अजब सिंह, रामसनेही, दलवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, उमाशंकर, मनोहर सिंह, रामसेवक मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें