{“_id”:”6748c4be41495231850adc77″,”slug”:”farmers-created-a-traffic-jam-farmer-fell-down-after-gasping-jhansi-news-c-11-1-jhs1009-442712-2024-11-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: किसानों ने मऊ-गरौठा कर दिया जाम, गश खाकर गिरा किसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


मारकुआं (गरौठा)। बृहस्पतिवार को बहुउद्देशीय सरकारी समिति पर खाद लेने के लिए भारी संख्या में किसान सुबह 7:00 आ गए। समिति पर मशीन खराब होने के कारण अगले दिन खाद वितरण का नोटिस चस्पा था। गुस्साए किसानों ने मऊ-गरौठा रोड जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम गरौठा अविनाश कुमार तिवारी तथा थानाध्यक्ष गरौठा बलराज शाही ने समिति कर्मचारियों को बुलवाकर खाद वितरण कराया। इस दौरान एक किसान दयाराम तनय सरपटी निवासी चतुरताई गश खाकर गिर पड़े। जिसे एसडीएम गरौठा ने अपनी गाड़ी से गरौठा स्थित स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। संवाद