{“_id”:”67c0085e14c749c44308f912″,”slug”:”farmer-s-dead-body-on-inner-ring-road-blood-flowing-from-mouth-pesticide-and-glass-found-nearby-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: इनर रिंग रोड पर किसान की लाश, मुंह से बहता खून, पास मिली कीटनाशक दवा और गिलास…जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौक पर पहुंची पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव सलेमाबाद स्थित इनर रिंग रोड के किनारे बृहस्पतिवार सुबह एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसान के शव के पास कीटनाशक दवा और गिलास भी पड़ा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसान ने कीटनाशक दवा पीकर जीवन लीला समाप्त की है।
Trending Videos
सूचना पाकर थाना प्रभारी पवन सैनी, चौकी प्रभारी अमित धामा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। किसान की जेब से एक डायरी और आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक नगला ककरारी के रहने वाले 64 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र चरण सिंह अपने घर से बुधवार शाम 7:00 बजे घर से बाजार जाने की कहकर निकले थे। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे।
किसान के बेटे मनोज ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। खेती पर बैंक का कर्ज था, उसे दो महीने पहले जमा भी कर दिया था। किसान ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। मृतक मुन्ना लाल की चार लड़के हैं।