संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 22 Jul 2025 12:30 AM IST


{“_id”:”687e8e4bb0cc49c3a90fda87″,”slug”:”farmers-held-the-seed-companys-team-hostage-kasganj-news-c-175-1-kas1003-134798-2025-07-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: किसानों ने बीज कंपनी की टीम को बनाया बंधक जत्थों”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 22 Jul 2025 12:30 AM IST
गंजडुंडवारा। मक्का की फसल में दाना नहीं आने से तीन गांव के किसान परेशान हैं। उन्होंने फोन करके इसकी शिकायत बीज कंपनी से की। लखनऊ से बीज कंपनी की टीम सोमवार को गांव जयधर पहुंची तो किसानों ने आक्रोश जताते हुए उन्हें घेर लिया और बंधक बना लिया। इस पर टीम ने फोन करके पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस, टीम और किसानों को थाने ले गई। थाने में काफी देर तक पंचायत चलती रही। कोतवाली क्षेत्र के गांव जयधर, बाहरपुर और पदारथपुर में किसानों ने मक्का की खेती के लिए सिंजटा कंपनी के एनके 7750 बीज 550 रुपये प्रति किलो के भाव से खरीदे थे। तीनों गांव के किसानों ने लगभग 1000 बीघा मक्का बोई। जब किसानों ने मक्का की फसल तैयार होने के बाद काटी तो मक्का में दाना नहीं पड़ा। इसकी शिकायत किसानों ने 29 जून को कंपनी के मैनेजर से फोन पर की। इस पर सोमवार को लखनऊ से कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अवनीश सैनी और सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर नयन कुमार शर्मा जांच के लिए गांव जयधर पहुंचे। इसकी जानकारी किसानों को हुई तो उन्होंने लखनऊ से आई टीम को घेर कर बंधक बना लिया। इस पर टीम ने डायल 112 पर काॅल करके पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस टीम को किसानों से बचाकर थाने ले गई। पीछे से बड़ी संख्या में किसान भी थाने पहुंच गए। थाने में काफी देर तक पंचायत चलती रही। किसानों ने मांग उठाई कि हमारी फसल खराब हुई है। इसका कंपनी की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए। इस पर सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर नयन कुमार शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि हम आपकी समस्या को कंपनी में रखेंगे। कंपनी ही मुआवजे को लेकर निर्णय लेगी। थाना प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रात तक बातचीत चल रही थी।