संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 14 Nov 2024 12:38 AM IST

loader

Farmers protest begins in tehsil



सहावर। भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान एवं उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक धरना इसी प्रकार जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष अमरीश सिंह चौहान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किसानों को बुवाई के लिए डीएपी खाद नही मिल पा रही है। इसलिए बुधवार को कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया है। जब तक समस्या का समाधान एवं उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, समाधान तो दूर की बात है। गंदे पानी से खेत तालाब में तब्दील : ग्राम सरसेठ में किसान राकेश सिंह के खेत में पूरे गांव का गंदा पानी आता है। इससे खेत तालाब में तब्दील हो गया है। पीड़ित किसान अपने खेत में फसल नहीं बो पा रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *