
{“_id”:”6905bff9f05dd6b446075007″,”slug”:”video-farmers-upset-with-fertilizer-blockade-on-jhansi-kanpur-highway-ambulance-also-stuck-among-vehicles-2025-11-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खाद को लेकर नाराज किसानों ने किया झांसी-कानपुर हाईवे जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, एंबुलेंस भी फंसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी-कानपुर हाईवे पर नाराज किसानों ने चक्का जाम कर दिया है। सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। एंबुलेंस भी वाहनों के बीच फंसी नजर आई। किसानों का कहना है उन लोगों को खाद के लिए परेशान किया जा रहा है। आराेप लगाया कि सोसाइटी के कर्मचारी रात में चोरी छिपे खाद बेच रहे हैं। मामला थाना बड़ागांव इलाके का है।