अमृतपुर क्षेत्र के गांव मंझा की मड़ैया निवासी ग्रामीण की बुधवार रात खनन कर बालू लेकर जा रहे डंपर से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और बालू भरे चार अन्य डंपरों को भी खड़ा करा लिया है। देर रात तक शव उठाने को लेकर जद्दोजहद चलती रही।
गांव मंझा की मड़ैया के निकट बालू का खनन रात-दिन होता है। इससे बालू भरे वाहनों का आवागमन भी लगा रहता है। चालक मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं। बुधवार देर शाम करीब 7.30 बजे विजय वर्मा (40) घर से बाहर टहलने निकले। इसी दौरान खनन कर बालू भरे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। पहिया के नीचे आने से सिर कुचल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी मीरा व मां बीना रो-रोकर बेहाल थी। विजय वर्मा के पांच बच्चे हैं। ग्रामीणों ने डंपर को घेर लिया, इससे पहले चालक मौके से खिसक गया। ग्रामीणों ने भागकर आगे जा रहे बालू भरे चार अन्य डंपरों को भी रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। इससे पुलिस शव नहीं उठा सकी। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने की सूचना पर अमृतपुर थानाध्यक्ष मोनू शाक्या भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। देर रात तक चली जद्दोजहद के बावजूद कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घटनास्थल से पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।
