जहानगंज क्षेत्र के गांव रुनी में बृहस्पतिवार देर शाम को भाई-बहनों संग मूंगफली खाते समय एक बालिका के गले में दाना फंस गया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने पीठ में थपकी मारकर दाना निकालने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे। लोहिया अस्पताल में बालिका को मृत घोषित कर दिय गया।

गांव के अनुज कठेरिया अपनी पत्नी रेनू के साथ बृहस्पतिवार शाम सात बजे के करीब घर में काम कर रहे थे। उनकी बेटी पलक (4) अपने दो अन्य भाइयों के साथ कमरे में मूंगफली खा रही थी। इसी दौरान अचानक पलक के गले में मूंगफली का दाना फंस गया। कुछ देर बच्चे शांत रहे, मगर जब पलक बेहोश होने लगी, तो बच्चों ने परिवार के लोगों को सूचना दी। अनुज ने मौके पर पहुंचकर पलक की पीठ ठोंक कर उसके गले में फंसा दाना निकालने का प्रयास किया मगर नाकाम रहे। हालत में कोई सुधार न होने पर वह बालिका को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे।

इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉ. अमन कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार के लोग में चीख पुकार मच गई। डॉक्टर ने बताया कि बालिका की स्वांस नली में दाना फंसने की आशंका है। समय रहते यदि गले में अंगुली डालकर उल्टी कराने का प्रयास किया जाता, तो झटके में निकल सकता था। परिवार के लोग बालिका का शव घर लेकर चले गए। पिता अनुज ने बताया कि बालिका कमरे में अन्य बच्चों के साथ थी। आए दिन मूंगफली खाती रहती थी, मगर आज यह घटना हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *