ममेरे भाई के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आ रहे मैनपुरी के बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मंगलवार देर शाम को अलाहदादपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हेलमेट न लगाए होने से दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मैनपुरी जिले के थाना भोगांव के गांव बराहट निवासी अभिषेक (18) अपने चाचा बबलू के पुत्र राजन (14) के साथ कायमगंज कोतवाली के गांव दत्तू नगला निवासी मामा होतेलाल के पुत्र अंकित की जन्मदिन पार्टी में मंगलवार शाम शामिल होने आ रहे थे। उनकी बाइक अचरा मार्ग पर अलाहदादपुर गांव के पास पहुंची, तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में लाया गया। डॉक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि हालत गंभीर होने पर राजन को रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल पहुंचने इमरजेंसी में उसे भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव मॉचरी में रखवा दिया।

अभिषेक के मामा रामप्रकाश ने बताया कि वह कक्षा 12 और राजन 11 का छात्र था। अभिषेक का बड़ा भाई सनी और मां मंजू देवी हैं। राजन का छोटा भाई साजन और मां नीलम हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन रो-रो बेहाल हो गए। जानकारी मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।

जश्न वाले घर में छाया मातम

गांव दत्तूनगला के होतेलाल के पुत्र अंकित कुमार अपना जन्मदिन धूमधाम से मना रहा था। परिवार के लोगों ने इसकी खासी तैयारी की थी। कई रिश्तेदार भी घर पर पहुंच चुके थे। अचानक दो भाइयों की मौत की सूचना पर परिवार में मातम पसर गया। जश्न के घर में रुदन होने लगा। कायमगंज सीएचसी और कुछ परिवार लोहिया अस्पताल में पहुंचे। चारों ओर चीख पुकार मची रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें