स्थानीय रेलवे स्टेशन जा रहे चचेरे दो भाइयों की रविवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। दोनों भाई हेलमेट नहीं लगाए थे। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी अतुल (28) पुत्र रामआसरे शाक्य रविवार रात करीब आठ बजे अपने चचेरे भाई नितेश (30) पुत्र शिवआसरे को रेलवे स्टेशन कायमगंज बाइक से छोड़ने जा रहा था। नितेश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। लखनपुर गांव के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। चिकित्सक ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। नितेश की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां देर रात पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

अतुल की शादी करीब दो साल पहले जिला एटा के गांव थाना राजा रामपुर निवासी सपना के साथ हुई थी। उसके कोई बच्चा नहीं है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। नितेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मां की मौत हो चुकी है। कायमगंज कोतवाल एमएम चतुर्वेदी ने बताया कि अतुल व नितेश हेलमेट नहीं लगाए थे। बाइक अतुल चला रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें