बारिश से शहर का पानी खैरबंद नगला के खेतों में भर गया। ग्रामीणों के नाला बंद कर देने से रेलवे परिसर की ओर नाले के पानी ने रुख किया। रेलवे परिसर में जलभराव को देखते हुए वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य ने पुलिया पर बोरी लगाकर निकासी रोक दी।
Source link
