Farrukhabad double murder, SOG brought bodies of both brothers from the pyre, serious head injuries confirmed

farrukhabad double murder
– फोटो : amar ujala

विस्तार


फर्रुखाबाद जिले में कुएं में मिले दो भाइयों के शवों को मुखाग्नि देने से पहले एसओजी चिता से उठाकर पोस्टमार्टम हाउस ले आई। पुन: पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ व सीओ मोहम्मदाबाद मोर्चरी हाउस पहुंच गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव बंथलशाहपुर निवासी गुलाब भाई अजीत के साथ बुधवार चार बजे मक्का की फसल काटने गया था। देर रात को दोनों भाइयों के शव खेत के पास कुएं में मिले थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

दोनों भाइयों के कहीं भी जाहिरा चोट नहीं आई थी। लेकिन पोस्टमार्टम में दोनों की मौत सिर पर आई गंभीर चोट होने का कारण बताई गई। परिजन दोनों भाइयों के शवों को लेकर पांचाल घाट स्थित स्वर्गधाम पर पहुंचे। लकड़ियां रखने के बाद दोनों भाइयों के शव चिता के ऊपर रख दिए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *