Farrukhabad: Girl dies after being buried under debris of neighbours wall collapse

रोशनी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानगंज में पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी बृजेश मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी पुत्री रोशनी (10) प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती थी। पड़ोस में सिपाही लाल रहते हैं। सिपाही लाल के मकान की दीवार गारे से जुड़ी है।

बृजेश ने कई बार सिपाही लाल से दीवार को पक्का कराने के लिए कहा था, लेकिन सिपाही लाल टालमटोल करते रहे। शनिवार को रोशनी पड़ोसी की दीवार के पास खड़ी थी। लगभग 11 बजे अचानक दीवार भरभराकर रोशनी के ऊपर गिर गई। रोशनी मलबे में दब गई। आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों व पड़ोसियों ने मलबा हटाकर रोशनी को बाहर निकाला।

परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया। मां किरन, बहन खुशी, आरूषि, भाई कृष्ण, दीपक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एसओ भोलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दीवार गिरने से मलबे में दबकर छात्रा की मौत हुई है। सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *