
शराब माफिया की संपत्ति कुर्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रुखाबाद में शराब माफिया इंद्रपाल की 95 लाख की संपत्ति पुलिस व प्रशासन ने कुर्क कर ली। माफिया के मकान में रह रहे किरायेदार को सामान सहित बाहर निकलवा दिया। दो वर्ष पहले माफिया सहित तीन लोगों के खिलाफ राजेपुर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था।
राजेपुर के तत्कालीन एसओ दिनेश कुमार गौतम ने 19 जनवरी 2022 को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान टैगोर कालोनी निवासी शराब माफिया गैंग लीडर सुनील सिंह चौहान, फतेहगढ़ कोतवाली के गांव धंसुआ निवासी शराब माफिया इंद्रपाल सिंह, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सैथरा निवासी महिमा चंद्र उर्फ भुर्जी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया कि यह लोग शराब बनाकर अवैध तरीके से बिक्री कर धन अर्जित करते हैं। मुकदमे की जांच अमृतपुर एसओ मीनेश पचौरी कर रही हैं। पुलिस ने माफिया इंद्रपाल के गांव धंसुआ में मकान की जांच कराई।