Farrukhabad: Property of three including betting mafia confiscated

कुर्की की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फर्रुखाबाद जिले में सट्टा माफिया गैंग लीडर हसनैन व उसके साथी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी समेत तीन सट्टा माफिया की 3.97 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई। परिजनों को घरों से निकाल दिया। वाहन भी कब्जे में ले लिए। इससे पहले मुनादी कराई गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी और उसकी मां ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। वह पुलिस कर्मियों को कोसती रही।

तहसीलदार श्रद्धा पांडेय राजस्व विभाग की टीम और मऊदरवाजा थाना पुलिस के साथ कुइया बूट पहुंचीं। वहां मुख्यमार्ग से मुनादी शुरू कर सट्टा गैंग में शामिल पारुल मिश्रा के घर पहुंचे। माइक से मकान कुर्क करने की जानकारी दी गई। इसके बाद महिला पुलिस के साथ तहसीलदार ने घर में मौजूद पारुल और उसकी मां से सामान निकालने की बात कही। पारुल की मां ने विवाद खड़ा कर दिया। इस पर महिला पुलिस ने उसे पकड़कर मकान के बाहर किया। मुख्य गेट पर सील लगाकर कुर्की कार्रवाई की गई। कुर्क मकान की कीमत 25.96 लाख व कार, स्कूटी व बाइक की कीमत 5,75,886 रुपये है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *