अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Thu, 31 Jul 2025 11:14 AM IST

सुशांत गोल्फ सिटी में एक फैशन डिजाइनर को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप कारोबारी पर लगा है। पीड़िता की सहेली उसे धोखे से कारोबारी के फ्लैट पर ले गई थी।


Fashion designer accused of rape in Sushant Golf city.

– फोटो : अमर उजाला डिजिटल



विस्तार


अलीगढ़ की रहने वाली फैशन डिजाइनर ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित रिशिता अपार्टमेंट निवासी कारोबारी अमरदीप शर्मा पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही सहेली पारा के चंद्रोदयनगर निवासी मानवी वर्मा पर धोखे से कारोबारी के फ्लैट पर ले जाने का आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

loader

Trending Videos

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि 28 जुलाई की शाम मानवी कारोबार के सिलसिले में बातचीत के बहाने उन्हें अमरदीप के फ्लैट नंबर 2103 ले गई। वहां अमरदीप व मानवी ने उन्हें कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

ये भी पढ़ें – साइबर फ्रॉड में 15 से 20 मिनट का होता है गोल्डन टाइम… 1930 पर कॉल करें, तत्काल फ्रीज किए जाएंगे खाते



ये भी पढ़ें –  ‘तू पागल, तेरा बेटा पागल…’, पत्नी से ये बात कहते थे ASP, इस कारण होती थी दंपती में खटपट; महिला ने दी जान

इसके बाद आरोपी अमरदीप ने उनके साथ दुष्कर्म किया और कमरे में बंद कर दिया। खिड़की के बाहर लगे पाइप के सहारे नीचे उतरीं पीड़िता ने बताया कि नशा उतरने के बाद खुद को कमरे में बंद पाया। उन्होंने कमरे की खिड़की के बाहर लगे पाइप की मदद से वह 21वें फ्लोर से 18वें फ्लोर तक पहुंचीं और लोगों से मदद मांगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *