Fast track lane for Rambhakts in Ayodhya.

श्रद्धालुओं के लिए बनी फ़ास्ट ट्रैक लेन
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रामलला के दरबार में लगातार सातवें दिन भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है। दर्शन पूजन के लिए भक्त सुबह से ही राम मंदिर में कतारबद्ध हैं। वहीं, भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सोमवार से नई व्यवस्था लागू की है। प्रशासन की ओर से राम जन्मभूमि पथ पर फास्ट ट्रैक लेन बनाई गई है।

जो श्रद्धालु बैग, जूता, चप्पल व मोबाइल छोड़कर खाली हाथ आएंगे, उन्हें इस लेन से राम मंदिर परिसर भेजा जाएगा। वे सीधे  राम मंदिर के सिंह द्वार तक पहुंच सकेंगे। इस लेन पर फास्ट ट्रैक लेन का संकेतक भी लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें – नीतीश कुमार से गठबंधन का यूपी में मिलेगा बड़ा फायदा, भाजपा का ये प्लान हो गया सफल

ये भी पढ़ें – जैसे जगाती थीं मां कौशल्या… रामलला को वैसे ही जगाते हैं पुजारी; रोजाना संगीत सुनते हैं आराध्य

अभी जो श्रद्धालु बैग आदि लेकर आ रहे हैं, उन्हें पहले तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र में सामान की जांच कराकर जमा करना होता है। फिर उन्हें तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के बगल के रास्ते से राम जन्मभूमि परिसर भेजा जा रहा है।

दूसरी तरफ सातवें दिन भी श्रद्धालु सुगमता पूर्वक रामलला के दरबार में हाजिरी लग रहे हैं। 11:00 बजे तक 30 हजार से अधिक भक्त बालक राम के दर्शन कर चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *