लखनऊ। हजरत मखदूम शाहमीना के महाना कुल की महफिल में अकीदतमंदों ने कुरान की तिलावत व फातेहा पढ़कर इसाले सवाब पेश किया। इस दौरान नाअत व मनकबत का सिलसिला चला।

चौक मेडिकल कॉलेज चौराहा स्थित हजरत मखदूम शाहमीना शाह दरगाह पर महाना कुल की महफिल सजी। मीनाई एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित महफिल में दरगाह के सज्जादानशीन शेख राशिद अली मीनाई ने अकीदतमंदों का स्वागत किया। काकोरी के कव्वाल नोमान हुसैन ने नात, हम्द व मनकबत से अकीदत का इजहार किया। देर रात तक सूफियाना कलाम पेश किए गए।

कुल में संडीला स्थित सागर मियां दरगाह के सज्जादानशीन मुरगीस सागरी, शायर मो. अली साहिल, बेनजीर शाह वारसी, सूफी इजहार अली, अयाज अहमद, जमील बशीरी, मो. कफील, अखलाक अहमद, एहसन रईस, निसार अहमद, मो. मक्की, इरशाद खां, मो. काजिम, मो. अनीस, पीरजादा रईस मीनाई, अमान मीनाई, मजहर मीनाई, रेहान मीनाई, मोहम्मद सलीम, कारी इस्लाम, कारी शरफुद्दीन, मसूद शामिल हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *