Farmer died by drowning in the canal, created chaos, wife said my house is in ruins, financial condition is al

मृतक जगतपाल की फाइल फोटो और रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र में शौच के लिए गए किसान की नहर में डूबने से मौत हो गई। नहर में पैर फिसल जाने से किसान गहरे पानी में चला गया था। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ललौली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी किसान जगतपाल पासवान (55) पुत्र स्व. रघुवीर सुबह पांच बजे बटाई के खेतों में धान की फसल काटने गया था। वहां से नौ बजे घर लौटते समय गांव के समीप शाह रजबहा की नहर में शौच के बाद पानी लेने के लिए गया।

तभी पैर फिसल जाने से नहर की गहराई में पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति की मौत से पत्नी रामसखी का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक के दो बेटे पंकज (22), योगेश (14) और बेटी रेशमा (18), प्रियंका (16) हैं, जिनकी हालत भी बेहाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *