
मशरूम फार्म में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”6942480976ff2e12b00d5359″,”slug”:”fatehpur-massive-fire-breaks-out-in-three-mushroom-farms-in-a-field-fire-brigade-brings-it-under-control-2025-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehpur: खेत में बने तीन मशरूम फार्म में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मशरूम फार्म में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के फतेहपुर जिले में मशरूम फार्म में भीषण आग लग गई। खेत में बने तीन मशरूम फार्म धू-धूकर जल उठे। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। आग से किसान का लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।