
सड़क की खोदाई कर गुणवत्ता देखते बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में चौडगरा-शिवराजपुर मार्ग की पांच किमी सड़क का लोक निर्माण विभाग डामरीकरण करा रहा है। पुलिस चौकी के समीप मानक विहीन सड़क निर्माण की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के सामने गुणवत्ता परखी।
विधायक ने गैंती चलाकर सड़क खोदी, तो डामरीकरण के नीचे धूल की परत जमा मिली। इस पर विधायक का पारा चढ़ गया और लोनिवि के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार लगाई। सड़क की गुणवत्ता को संकल्प यात्रा में साई गांव आए विधायक से सोमवार को लोगों ने शिकायत की थी।
विधायक ने मंगलवार को आने की बात कहीं थी। मंगलवार सुबह अधिकारियों को मौके पर तलब कर सड़क की गुणवत्ता संग खेल पर नाराजगी जाहिर कर दो दिन में पुन: सड़क दुरस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा के मलवां मंडल उपाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह गौतम, शिवशंकर सिंह, अरुण सिंह, दीपू भदौरिया आदि मौजूद रहे।
