Troubled by teasing, a girl committed suicide by hanging herself, Panchayat was held before suicide

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फतेहपुर जिले में एकतरफा प्रेम में सिरफिरे आशिक की छेड़खानी से तंग आकर युवती ने रविवार को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव रहने वाली 20 साल की युवती दोपहर को घर में अकेली थी। 

पिता खेत गया था। खेत से लौटने पर उसने छत के कुंडे से साड़ी के फंदे पर बेटी का शव लटकते देखा। परिजनों के होश उड़ गए। फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतका के पिता ने बताया कि गांव का लल्ली रैदास आए दिन बेटी से अश्लील हरकतें करता था।

रास्ते में अक्सर बेटी के साथ छेड़खानी करता था। उसने सात नवंबर को भी छेड़खानी की थी। कई बार आरोपी को समझाया भी गया था। घटना से बेटी अवसाद में रहती थी। पंचायत भी हुई थी। छेड़खानी से आहत होने से बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस से मामले की शिकायत भी की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *