11 lakh stolen from BSNL workers house in Fatehpur, had left the house on the advice of a tantric

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले के थरियांव। घर का ताला तोड़कर सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी के घर से बुधवार रात चोर नकदी समेत लाखों का माल चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने से परिवार के होश उड़ गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की और परिवार को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

थाना क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी रामचंद्र मौर्य बीएसएनएल विभाग से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने 27 फरवरी को दो बेटों की शादी लक्ष्मणपुर गांव की सगी बहनों के साथ की थी।  शादी के बाद से बहुओं की बीमारी से परिवार परेशान रहने लगा।

करीब दो माह से तांत्रिकों से झाड़ फूंक करा रहे थे। किसी तांत्रिक की सलाह पर नया घर छोड़कर पिछले तीन दिन से परिवार रात को पुराने घर में सोने चला जाता था। किसी काम से रामचंद्र सुबह नए घर पहुंचे।  कमरे का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *