Fatehpur News: सचिव ने इस्तीफा डीएम, सीडीओ और डीडीओ को डाक के जरिये उनके दफ्तर में भेजा है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : adobe stock
{“_id”:”693b03c409a5931cc80f424c”,”slug”:”fatehpur-secretary-resigns-after-bdo-calls-him-a-terrorist-investigation-launched-2025-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehpur: बीडीओ के आतंकवादी कहने पर सचिव ने दिया इस्तीफा, जांच शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : adobe stock
आतंकवादी बोलने से आहत ग्राम विकास अधिकारी/सचिव ने डाक के जरिये उच्च अधिकारियों को इस्तीफा भेजा है। मामले की जांच शुरू की गई है। कानपुर के रामादेवी निवासी कृष्ण गोपाल शुक्ल सेवानिवृत फौजी हैं। इस समय वह ग्राम विकास अधिकारी के पद पर मलवां ब्लाॅक के गोधरौली गांव में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को ब्लाॅक परिसर स्थित कार्यालय में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कोमल सिंह विभागीय बैठक ले रही थीं। इस दौरान उन्हें आतंकवादी कहकर अपमानित किया गया। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए। उन्होंने बताया कि डीएम, सीडीओ और डीडीओ को डाक के जरिये उनके में इस्तीफा भेज दिया गया है। बीडीओ मलवां कोमल सिंह ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। सरकारी कार्य में रुचि न लेने पर उनके मूल विभाग राजस्व में वापसी करने के लिए अधिकारियों को पत्राचार किया गया है।