Woman accused of dowry harassment, said constantly demands money, report on five including husband

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति समेत पांच ससुरालजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बकेवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आलमपुर गांव के देवनारायण ने अपनी बेटी पुष्पा का विवाह लगभग ढाई वर्ष पहले कानपुर जनपद के बिधनू निवासी आशीष कुमार पुत्र मुन्ना से किया था।

पुष्पा का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति आशीष, ससुर मुन्ना, सास गिरजा देवी, देवर रामनरेश व भोला सभी मिलकर दो लाख अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थेञ। इसकी जानकारी होने पर मेरे पिता देवनारायण ने 50 हज़ार रुपये अतिरिक्त दहेज के रूप में ससुरालजनों को दिए, लेकिन वे सभी लगातार और पैसे की मांग करते रहे।

इसकी मांग पूरी ना होने पर, उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मुझे मायके छोड़कर चले गए। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पांच ससुरालजनों पर मुकदमा दायर किया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *