On the insistence of going to her maternal home, the woman consumed poison, death, father said killed my daugh

मृतका की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में मायके जाने की जिद पर युवती ने जहर खाकर खा लिया। परिजनों ने शहर के लोधीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति और सास पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

लतीफपुर गांव के रहने वाला राजेंद्र पासवान की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व अर्चना देवी के साथ बदले का पुरवा थाना हुसैनगंज में हुई थी। परिजनों ने बताया कि अर्चना मायके जाने की जिद कर रही थी। इस पर राजेंद्र से बहस हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बात काफी बढ़ गई थी। पति ने इसके बाद रात में मारपीट की थी।

इसके बाद पति राजेंद्र किसी काम से बिलंदा कस्बा आ गया। तभी मंगलवार को शाम चार बजे जहर खाने की सूचना मिली। इसके बाद पति राजेंद्र घर पंहुचा और पत्नी को ले जाकर लोधीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां रात में युवती की मौत हो गई। इसकी जानकारी मायके पक्ष को दी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *