Searching for a woman in the river all night, found her sleeping at home in the morning, there was a dispute w

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में औंग थाना क्षेत्र के दरियापुर बांगर गांव के बाबूराम शनिवार रात पत्नी संगीता के साथ घर पर थे। बाबूराम और संगीता के कोई संतान नहीं है। सब्जी काटने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। बाबूराम का मकान नदी के किनारे स्थित है। गुस्से में संगीता पांडू नदी में कूद कर जान देने को कहकर घर से निकल पड़ी।

बाबूराम ने सोचा गुस्से में है और अभी लौट कर आ जाएगी। इसके बाद जब नहीं लौटी, तो पड़ोसियों को बताया और नदी में संगीता की तलाश करने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। चार घंटे तक पुलिस ग्रामीणों के साथ खोजबीन में लगी रही। बाबूराम संगीता के न मिलने से घबरा गया। पत्नी के डूब जाने से पुलिस उसे पकड़ ले कर ले जाएगी।

इसी डर से बाबूराम भी नदी के किनारे से घर न जाकर बड़ा खेड़ा गांव चला गया। संगीता कहीं छुपी बैठी रही और घर में आराम से जाकर सो गई। थाना अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया शनिवार पांच बजे सुबह ग्राम प्रधान ने बताया संगीता घर पर सो रही है। मामले में दोनों से पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *