The young man fired from his fathers licensed pistol, the police arrested him and sent him to jail

फायरिंग करता आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र में पिता की लाइसेंस की पिस्टल से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके चलते मामले की छानबीन के बाद फायरिंग कर रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शोक युवक पर भारी पड़ गया। कस्बे के ललौली रोड स्थित नई कॉलोनी निवासी रौनक तिवारी पुत्र नवीन शंकर तिवारी ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए गाने पर रील्स बना कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को ही, तो मामले की छानबीन शुरू की गई। इसमें आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात सैनिक के बेटे का वीडियो होने की पुष्टि हुई। वीडियो में फायरिंग करते हुए दिख रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के बाद युवक को न्यायालय भेजा गया है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *