Overloaded Maurangs truck overturned in Lalauli market, 15 km long jam, people said  there is always trouble.

बांदा-कानपुर हाईवे पर लगा जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में बांदा-कानपुर हाईवे पर ललौली कस्बे की बाजार में रात 12 बजे बांदा से कानपुर की ओर जा रहा ओवरलोड मौरंग लदा ट्रक गड्ढे में फंसकर पलट गया। इससे चिल्ला पुल से लेकर बहुआ तक करीब 15 किमी लंबा जाम लगा रहा।

रात में ही ललौली के कार्यवाहक थाना प्रभारी चंद्रभूषण यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसी तरह व्यवस्था करके ट्रक से मौरंग खाली करवाया, तब सुबह छह बजे जाम खुल सका। लोगों ने बताया कि बांदा-कानपुर हाईवे की जर्जर सड़क जानलेवा साबित हो रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *