
बस का इंतजार करती सवारियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के जहानाबाद में स्टेशन बाबू द्वारा परिचालक के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया। इस घटना के विरोध में सीएनजी परिचालकों ने बसों का आवागमन बंद कर दिया है, जिससे सवारियां परेशान हो रही हैं। रक्षाबंधन पर्व पर बड़े उत्साह से अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए घरों से बहने निकली थीं। बसों के अभाव में घंटों इंतजार करती रहीं।
गुरुवार को नौबस्ता, कानपुर वाया घाटमपुर होते हुए जहानाबाद चलने वाली एक दर्जन सीएनजी बसों में सिर्फ एक बस आई। हालांकि वह भी खाड़ी कर दी गई। बसों के न चलने का कारण यह बताया गया कि बुधवार को नौबस्ता से जहानाबाद आने वाली सीएनजी बस का परिचालक रविशंकर बस स्टेशन पर इंट्री कराने पहुंचा। तभी स्टेशन बाबू ने उसे गाड़ी बिंदकी ले जाने को कहा।
इसी बात पर पहले विवाद हुआ, जिसके बाद बाबू ने मारपीट की। इस घटना को परिचालक ने उच्चाधिकारियों से और अपने साथियों को बताया। साथ ही, थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसी घटना को लेकर परिचालकों ने बसों का आवागमन बंद कर दिया। बसों के आवागमन न होने से सवारियों में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ रही।