
fatehpur road accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में पंजाब के अमृतसर से कोलकाता जा रहे कार सवार तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा शुक्रवार की दोपहर दो बजे ब्राम्हणपुर मोड़ के पास हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खंदक में जा गिरी और फिर पलटते हुए खेत में जाकर रुकी।
हादसे में तीनों कार सवार छिटककर बाहर आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। पंजाब प्रांत के अमृतसर के मतेवाड़ा निवासी हरचरणप्रीत (50), जसवीर सिंह (45) और गुरप्रीत (35) ब्रेजा कार से अमृतसर से कोलकाता जाने के लिए निकले थे।