
मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कस्बे में अनियंत्रित पिकअप ने कुछ लड़कों को रौंद डाला। हादसे में एक नाबालिग छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना क्षेत्र के मवई के मजरे झारखंडी का पुरवा के पप्पू मौर्या की बेटी की बरात मंगलवार शाम वीरनपुर से आई थी।
देर रात आगवानी की तैयारी हो रही थी। जानकारी के मुताबिक गांव की सड़क किनारे कुछ लड़के रोड लाइट की सेटिंग कर रहे थे। अचानक हुसैनगंज को तरफ से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने लड़को को रौंद दिया। घटना में पांच किशोर घायल हो गए, जिसमें एक ने दम तोड़ दिया।
शिवपुर के माथुर कोरी के पुत्र निकेश (13) की मौत हो गई। घायलों में शिवपुर के राजेश का पुत्र सूरज, राजू का पुत्र संजय व गनेशपुर के विजयपाल का पुत्र सचिन तथा रामचंद्र का पुत्र आयुष शामिल है। घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक संकठा प्रसाद इंटर कॉलेज के कक्षा छह का छात्र था।