Fatehpur: Banda-Kanpur road remained jammed for 12 hours

बांदा टांडा हाईवे में कतार से खड़े ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

फतेहपुर जिले में ललौली कस्बे में मौरंग लदे ट्रक का गुल्ला टूटने से मंगलवार रात बांदा-कानपुर हाईवे 12 घंटे तक जाम रहा। अढ़ावल खदान को जाने वाले डंपर और चालकों के ललौली कस्बे के कोर्रकनक मोड़ तक आड़ा-तिरछा ट्रक खड़ा कर देने से जाम के हालात बने। ललौली कस्बे में मंगलवार रात नौ बजे मौरंग लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया। ट्रक बीच हाईवे पर ही खड़ा हो गया।

पहले वाहन निकालने की होड़ में वाहन चालकों ने दाएं-बाएं से निकलना शुरू किया। इस होड़ में वाहन फंसते चले गए और जाम लग गया। जाम में कई रोडवेज बसें, चार पहिया वाहनों समेत भारी वाहन फंस गए। जाम की वजह से ललौली से चिल्ला पुल और दूसरी ओर बंधवा तक करीब आठ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। बसों और चार पहिया वाहनों में सवार लोगों को पूरी रात गर्मी के बीच गुजारनी पड़ी। बुधवार सुबह नौ बजे बिगड़े ट्रक की मरम्मत के बाद जाम खुल सका।

ट्रक भिड़े, 11 घंटे जाम रहा बांदा-टांडा हाईवे

बेंदा यमुना पुल पर बुधवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद बांदा-टांडा हाईवे 11 घंटे तक जाम रहा। बांदा के माटा गांव तक करीब सात किमी तक वाहन जाम में फंसे रहे। वहीं, फतेहपुर की ओर हाईवे पर बेंदा पुल से शंकरपुर मोड़ तक करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को सुबह नौ बजे हटवाया। 11 घंटे बाद बुधवार दोपहर दो बजे से यातायात शुरू हो सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *