Fatehpur: Bike rider Lekhpal returning from training dies in a van collision

लेखपाल अमित उत्तम की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रशिक्षण से लौट रहे बाइक सवार लेखपाल को तेज रफ्तार वैन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टर ने सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया। जहानाबाद थाना क्षेत्र के नोनारा गांव निवासी अमित उत्तम (30) लेखपाल थे। लेखपाल बिंदकी तहसील क्षेत्र के घोरहा, गंधर्पी क्षेत्र में तैनात थे।

Trending Videos

वह शहर से गुरुवार को प्रशिक्षण के बाद घर लौट रहे थे। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के पास चौडगरा की ओर जा रही वैन से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा वैन चालक के अचानक गलत साइड में आने से बताया जा रहा है। हादसे की खबर पर जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार अचलेश सिंह सीएचसी पहुंचे। लेखपाल के दो भाई प्रदीप, सुरेंद्र और तीन बहन सोनी, मोनी, रानी हैं। भाई बहन में वह सबसे छोटा था। वह बहन सोनी के घर बकेवर थाने के मंझिलेगांव में रहता था। वैन एक स्कूल में अटैच बताई जा रही है। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया वैन पकड़ी गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *