Fatehpur Crime: Farmer murdered and body thrown on railway track

मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किसान की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंकने का मामला सामने आया है। मृतक के पुत्र शनि चौधरी निवासी ग्राम विछियावां ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 20 जून को पिता फसलों की रखवाली के लिए गए थे। 

रात्रि लगभग 9.30 बजे के करीब गांव की रहने वाली एक महिला ने मोबाइल चार्जिंग के बहाने मेरे पिता को आवाज दी। जैसे ही पिता ने दरवाजा खोला जयचंद राजकुमार अन्य अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाली गलौज किया गया। उसका विरोध करने पर दबंगों के द्वारा मारपीट की गई।

मारपीट की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने किसान को घर पहुंचाया। जिसके बाद किसान सुबह लगभग 5 बजे के करीब फसल की देख रेख के लिए खेतों की तरफ गया। जहां से रहस्मयी तरीके से गायब हो गया। परिजनों को काफी खोजबीन करने के बाद किसान का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। खखरेरू थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि घटनास्थल दूसरे जनपद का होने के कारण तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *