Fatehpur: Elder brother murdered by hitting an axe on his head

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में झांखर हटाने के विवाद में शनिवार की रात छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी मार हत्या कर दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। बड़ौरी ओवरब्रिज निवासी सत्येंद्र ने बताया कि वह पांच भाई हैं। छोटा भाई जितेंद्र पटवा (35) अपने बेटे दीपांशू (12) और बेटी पलक (10), मां कृष्णा कुमारी (80) के अलावा भाई धर्मेंद्र और सत्यनारायण के साथ एक साल से कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी ओवरब्रिज हाईवे के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था।

वह फेरी लगाकर चूड़ी बेचने का काम करता था। उसके बेटे दीपांशू की तबीयत कई दिनों से खराब थी। वह उसे डॉक्टर को दिखाने कानपुर गया था। रात को घर लौटा। झोपड़ी के आसपास रखे झांखर सत्य नारायण ने हटा दिए थे। इस पर उसका छोटे भाई सत्यनारायण से विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर सत्य नारायण ने जितेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *