Fatehpur: Elderly murdered by slitting his throat with a sharp weapon

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


मुरादीपुर-बिंदकी मार्ग पर महरहा गांव के पास शनिवार दोपहर बुजुर्ग की गला रेतकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शाम को पुलिस, फोरेंसिक टीम व आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे। शव की पहचान नहीं हो सकी। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव में रोड से करीब 25 मीटर दूरी पर जामुन का पेड़ हैं। एक पेड़ नीचे करीब 60 साल के बुजुर्ग का शव शाम करीब चार बजे ग्रामीणों ने देखा।

गर्दन व नाक में धारदार हथियार के निशान थे। आंखों में बहा खून जम गया था। ग्रामीणों की सूचना पर शाम पांच बजे पुलिस पहुंची। मौके पर शव से कुछ दूरी पर फोरेंसिक टीम को तीन डिस्पोजल गिलास मिले। गिलास में शराब का अंश मिलने से पुलिस ने विवाद में हत्या का अंदेशा जताया। हत्या दोपहर 12 से एक बजे के बीच की गई है। उसकी पैंट की जेब से सौ रुपये का नोट, तंबाकू की डिब्बी, चाबी व झोले में पानी की खाली बोतल मिली।

झोले में प्रिंट फर्रुखाबाद चूड़ी वाली गली का है। माना जा रहा है कि पहले बुजुर्ग को शराब पिलाई गई। इसके बाद हत्या कर दी गई। दोपहर होने के कारण चहल-पहल न होने का कातिलों ने फायदा उठाया है। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *