Fatehpur: Farmer beaten to death

अमित सिंह हाड़ा उर्फ रामू की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में खेत से निकलने के विवाद में रविवार सुबह किसान की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच-बचाव में आए किसान के दो भतीजों को भी घायल कर दिया। पुलिस ने सगे भाइयों समेत सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे में पीएसी की तैनाती की गई है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुनारनगली निवासी अमित सिंह हाड़ा उर्फ रामू (36) ने हसनपुर गांव के नमो सिंह का खेत बटाई पर ले रखा था। खेत के पास बाग में ही खलिहान में चने की कटी फसल रखवाने अमित सुबह करीब नौ बजे भतीजे धनंजय के साथ खेत पहुंचा था। इस दौरान वह कटी फसल लेकर हसनपुर गांव के ओमप्रकाश पाल तिरहारी के खेत की मेड़ के रास्ते से बाग जाने लगा। ओमप्रकाश ने मेड़ से जाने पर रोका। इसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही ओम प्रकाश पक्ष ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार फरसा, कुल्हाड़ी से अमित सिंह पर हमला कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *